झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में हुई झमाझम बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

पाकुड़ में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम जहां सुहाना हो गया है, तो वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश के कारण खेतों में लगे सब्जी के सड़ने का डर किसानों को अब सताने लगा है.

Crop wasted due to rain in pakur
पाकुड़ में हुई झमाझम बारिश

By

Published : Apr 28, 2020, 3:42 PM IST

पाकुड़ः जिले में बीते दिनों से लगातर बारिश हो रही है. जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगे बैगन, कद्दू, झिंगली आदि सब्जी के खेतों में सड़ जाने का भय सताने लगा है. जिले के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण सड़कों में जल जमाव हो गया. जिससे पैदल चलने वाले लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें भी हुई. मंगलवार को दिन के लगभग 10.30 बजे से 12.30 बजे तक भारी बारिश हुई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील

वहीं, जिले में गर्मी के कारण सैकड़ों लोगों के घरों में कुंए एवं चापानलों का जलस्तर नीचे चला गया था, लेकिन इधर कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम तो सुहाना कर ही दिया है, साथ ही सूखने लगे कुंओं और चापानलों का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details