पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के बीरकिट्टी गांव में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने अधेड़ शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी (Criminals Strangled Middle Aged Man To Death) है. मृतक की पहचान बलदेव रविदास (45) के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बेटी के घर में अकेला था अधेड़, अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर मार डाला - Murder By Slitting Throat With Sharp Weapon
पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के बीरकिट्टी गांव में एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई (Criminals Strangled Middle Aged Man To Death) है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
बलदेव रविदास अपनी बेटी के घर में अकेला थाः मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलदेव रविदास अपनी बेटी के घर में अकेला था. इसी दौरान अज्ञात अपराधी ने धारदार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या कर (Murder by slitting throat with sharp weapon) दी. बलदेव का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना महेशपुर थाने की पुलिल को दी है.
पुलिस कर रही है ग्रामीणों से पूछताछः सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रम दल-बल के साथ बीरकिट्टी गांव पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बलदेव अपनी बेटी के घर मे काफी दिनों से रह रहा था और कई दिन पूर्व उसकी बेटी अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई है और वह घर में अकेला था. उसकी हत्या कब हुई है, यह पता नहीं चल सका है.
शव के समीप पैरों के मिले हैं निशानःहत्या के इस मामले में एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रम ने बताया कि शव के समीप कुछ लोगों के पैर के निशान पाए गए (Foot Prints Found Near the Dead Body) हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हत्या के इस मामले की जांच हर बिंदू पर कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.