पाकुड: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डूमरचीर गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में बीते दिन हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी मणीलाल मंडल ने दी.
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में की थी लूटपाट
बता दें कि एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में छह की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर हजारों रुपए और लैपटॉप लेकर फरार हो गए थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया. अभियान में एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि अन्य फरार हैं. वहीं पुलिस ने नगद समेत बाइक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: पदभार ग्रहण के बाद SSP अखिलेश बी वारियर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
छापेमारी कर दबोचा गया अपराधी
घटना की जानकारी देते हुए एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि छापेमारी के दौरान किस्टो मुर्मू नाम का अपराधी गिरफ्तार हुआ है और उसके पास से तीन हजार रुपए नगद, एक लैपटॉप, कई धारदार हथियार और तीन बाइक जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी सिंगारसी की ओर भाग गए थे और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बोझ तले दबे कुली, मदद की आस में कट रही जिंदगी
'फरार अपराधियों को जल्द दबोचा जाएगा'
एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है और जल्द फरार अन्य अपराधियों को धर दबोचा जाएगा. एसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान में अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अलावे लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत, सिमलौंग ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सहित आईआरबी और जिला बल शामिल थे.