झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: बिना सिग्नल रुक गई सरायघाट एक्सप्रेस, यात्रियों और रेल कर्मियों में मचा हड़कंप, एक गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला - Pakur Crime News

ट्रेन में चेन पुलिंग के मामले अक्सर सामने आते हैं. आरपीएफ के जागरुकता अभियान का असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला पाकुड़ में आया है. जिसमें एक एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को गुमानी रेलवे स्टेशन के समीप रोक दिया गया. हालांकि आरोपी युवक पकड़ा गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-September-2023/jh-pak-01-sarayghat-exp-photo-dry-10024_20092023001137_2009f_1695148897_953.jpg
Youth Arrested For Chain Pulling In Train

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 8:01 PM IST

पाकुड़ :चलती ट्रेन में चेन पुलिंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया. आरपीएफ ने अलार्म चेन पुलिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसे रेल थाना लाया गया. जहां आरोपी युवक से घंटों पूछताछ की गई. बेवजह चेन पुलिंग के आरोप में रेलवे एक्ट 141 के तहत युवक पर कार्रवाई की गई है. आरोपी युवक का नाम वसीम शेख है और वह साहिबगंज जिले के मिर्जापुर का निवासी है.

ये भी पढ़ें-Cyber Crime In Pakur: सेवानिवृत्त शिक्षक से साइबर ठगी, अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 11 लाख 63 हजार रुपए

सरायघाट एक्सप्रेस में चेन पुलिंगःआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय वसीम शेख हावड़ा स्टेशन पर सरायघाट एक्सप्रेस के रिजर्वेशन बोगी में यात्रा कर रहा था. उसने गुमानी रेलवे स्टेशन के निकट चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और नीचे उतरा. बिना सिग्नल के ट्रेन रुकते ही यात्रियों सहित गार्ड, ड्राइवर व आरपीएफ में हड़कंप मच गया. वहीं रात्रि गश्ती कर रहे आरपीएफ की टीम की नजर युवक पर पड़ी तो युवक भागने लगा.

आरपीएफ टीम में शामिल पदाधिकारी और जवानों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया पूछताछ की. इस दौरान आरपीएफ को गार्ड ने ट्रेन में चेन पुलिंग की जानकारी दी. इसके बाद युवक को पकड़ कर पाकुड़ आरपीएफ थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान वसीम ने आरपीएफ को बताया कि वे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था और गुमानी रेलवे स्टेशन में सरायघाट एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं रहने और रात्रि होने के कारण वह चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गया था. आरपीएफ ने रेलवे एक्ट 141 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया.

चेन पुलिंग करना दंडनीय अपराधः इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि चेन पुलिंग करना एक दंडनीय अपराध है. इसको लेकर आरपीएफ की टीम बीच-बीच में यात्रियों को जागरूक करती है. निरीक्षक कुलदीप ने बताया सभी आरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों को सख्त निर्देश है कि रेलवे के संचार साधनों को अनावश्यक छेड़छाड़ करने और चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ रेलवे एक्ट 141 के तहत कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ गंभीर है.

चेन पुलिंग कर ट्रेन को गुमानी रेलवे स्टेशन के समीप रोकाः बताते चलें कि सरायघाट एक्सप्रेस हावड़ा से खुलकर गोवाहाटी तक जाती है. सरायघाट एक्सप्रेस रामपुरहाट जंक्शन रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद सीधे न्यू फरक्का जंक्शन स्टेशन में रुकती है और गुमानी रेलवे स्टेशन के निकट अचानक ट्रेन बिना सिग्नल के रुकने से यात्रियों सहित रेल कर्मियों और आरपीएफ में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details