पाकुड़: जिले में एक पत्नी ने अपने पति की चाकू से गला रेत दिया. जानकारी के मुताबिक, पति शराबी था. वह रोज शराब पीने के बाद पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. जिससे तंग आकर पत्नी ने यह कदम उठाया है. घटना सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव की है. इस घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल पति को आस पास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं आरोपी पत्नी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.
यह भी पढ़ें:Murder in Seraikela: गुजरात में नौकरी कर रहे पति को पत्नी पर था शक, गला दबाकर की हत्या
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव के सेजारुल शेख आये दिन शराब के नशे में घर लौटता था और अपनी पत्नी टुम्पा बीबी के साथ मारपीट किया करता था. इससे तंग आकर टुम्पा ने महिला थाना में पति के खिलाफ शिकायत भी की थी. जहां पुलिस ने दोनों को काफी समझाया बुझाया और परिवार ना टूटने की सलाह देकर दोबारा मेल-जोल के साथ रहने की सलाह दी. महिला थाने में दोनों में सहमति भी बनी और दोनों घर लौट गए. इसके बाद दोनों एक साथ जीवन व्यतीत करने लगे. लेकिन फिर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.
पति की हरकत से तंग आकर टुम्पा बीबी ने अपने पति सेजारुल शेख के गले पर चाकू से वार कर दिया. पत्नी का आक्रोश देख सेजारुल जान बचाने के लिए शोरगुल करने लगा. शोरगुल सुन आसपास के ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह सेजारुल को बचाया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद ग्रामीणों ने टुम्पा बीबी को मालपहाड़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. इधर, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान दर्ज किया.
आरोपी को भेजा गया जेल:इस घटना को लेकर ओपी प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि घायल सेजारुल के फर्द बयान पर कांड संख्या 189/23 और भारतीय दंड विधान की धारा 341, 323, 326, 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए टुम्पा बीबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति अभी खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.