पाकुड़: जिला पुलिस ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 53 मवेशियों को मुक्त कर लिया है. इस कार्रवई के दौरान मौके का फायदा उठा कर सभी तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:Gumla Crime News: शिकंजे में आठ पशु तस्कर, छापेमारी में मिले 37 मवेशी
इन दिनों बिहार से झारखंड के रास्ते मवेशियों को बांग्लादेश ले जाने का काम जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के बांका और मुंगेर से सैकड़ों मवेशियों को तस्करों के द्वारा झारखंड गोड्डा से पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. इस दौरान हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में कुछ पत्रकारों ने सभी मवेशियों की तस्वीर ली. इसके बाद पास में मौजूद गश्ती दल ने आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर तस्करों को फटकार लगाई और 53 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कर लिया. मौका देखते ही सभी तस्कर वहां से फरार हो गए. जबकि पुलिस को देख अन्य तस्करों ने अपने मवेशियों को रास्ते में ही रोक लिया.
इस मामले पर हिरणपुर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के मुताबिक हमने 53 मवेशियों को बरामद कर लिया है. इस दौरान सभी तस्कर फरार हो गए हैं. अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जब्त मवेशियों को गौशाला में सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि बिहार के मुंगेर, बांका सहित अन्य जिलों से होते हुए मवेशियों को झारखंड ले जाया जाता है. फिर वहां से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद होते हुए गंगा पार कराकर बंगलादेश में सप्लाई करने का काम वर्षों से किया जा रहा है.