पाकुड़:जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करना वाहन मालिकों को ही नहीं, बल्कि क्रशर संचालक को भी महंगा पड़ गया है. जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने पाकुड़ के सदर प्रखंड के नगरनबी गांव के निकट छापेमारी कर अवैध रूप से पत्थर का परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी पर प्रशासन ने मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के मेसर्स डीएन स्टोन वर्क के संचालक धनंजय यादव सहित जब्त ट्रैक्टरों के मालिकों और चालक के खिलाफ खनन विभाग ने मालपहाड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. खनन टास्क फोर्स की टीम ने सानू शेख नाम ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने मेसर्स डीएन स्टोन वर्क के क्रशर प्लांट को सील कर दिया और डीलर के आईडी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
Crime News Pakur: पाकुड़ में खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, अवैध पत्थर लदे चार ट्रैक्टर जब्त, वाहन मालिकों और क्रशर संचालक पर एफआईआर - पाकुड़ में पत्थर का अवैध खनन और परिवहन
डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने पाकुड़ में अवैध पत्थर लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही पत्थर का अवैध परिवहन करने के आरोप में ट्रैक्टर के मालिकों और एक क्रशर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Published : Sep 13, 2023, 9:32 PM IST
डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाईःबता दें कि हाल में ही पदस्थापित डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पदभार लेने के बाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और बिना माइनिंग, ओवर लोडिंग पर पूरी तरह नकेल कसने का निर्देश दिया था. साथ ही बिना माइनिंग चालान के पत्थरों का परिवहन करते पकड़े जाने पर क्रशर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इधर, जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद क्रशर मालिकों में हड़कंप मच गया है.
पाकुड़ में नहीं थम रहा पत्थर का अवैध खनन और परिवहनः गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी पाकुड़ में पत्थर का अवैध खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस संबंध में प्रशासन ने कई बार बैठक कर वाहन मालिकों, क्रशर और खदान मालिकों को समझाया, लेकिन अवैध कारोबार करने से कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर गलत तरीके से पत्थर का खनन और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करता है.