पाकुड़:अपने फ्रेंड के साथ अमड़ापाड़ा घूमने पहुंची एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती की शिकायत पर अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है. हालांकि पीड़ित युवती ने सामूहिक दुष्कर्म में शामिल किसी भी आरोपी की पहचान नहीं बताया है और न ही फ्रेंड का नाम बताया है.
ये भी पढ़ें-Crime News: पाकुड़ में अपराधियों ने की बमबाजी, 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
10-12 अपराधियों ने मिलकर युवती से किया दुष्कर्मः प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेशपुर प्रखंड क्षेत्र की निवासी 28 वर्षीय युवती अपने फ्रेंड के साथ अमड़ापाड़ा घूमने पहुंची थी. इसी क्रम में रविवार की देर रात 10 से 12 अज्ञात लोगों ने युवती को पकड़ लिया और अपने साथ सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़ित युवती अमड़ापाड़ा थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनायी. इधर, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल महिला थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अमड़ापाड़ा थाना पहुंचे और पीड़ित युवती से जानकारी ली. पीड़ित युवती से जानकारी लेने के बाद पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. एसडीपीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही वहां के लोगों से पूछताछ भी की.
एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटीःइस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि पीड़ित युवती ने 10-12 अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. एसडीपीओ ने बताया पीड़ित युवती जिस फ्रेंड से साथ महेशपुर से अमड़ापाड़ा आयी थी उसकी भी पहचान नहीं बता पा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.