पाकुड़:जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लब्दाघाटी गांव स्थित ईसीआई मिशन स्कूल की एक छात्रा की बीते दिनों संदेहास्पद मौत हो गई थी. मामले में मृतका के पिता के लिखित बयान पर थाना में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, वार्डन और बरहेट के चंद्रगोड़ा मिशन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ की तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात झूठ, अब अफवाह फैलाने वाले की खैर नहीं
छात्रा की मौत की वजह न विद्यालय प्रबंधन ने बताया, न अस्पताल प्रबंधन नेः लिट्टीपाड़ा थाना में दिए गए आवेदन में मृतक छात्रा के पिता ने उल्लेख किया है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री का आवासीय विद्यालय में 20 जून 2023 को नामांकन कराया था. 23 जुलाई को विद्यालय के शिक्षक ने मोबाइल पर कॉल कर सूचना दी कि बच्ची काफी बीमार है और उसे इलाज के लिए चंद्रगोड़ा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता के अनुसार जब वह अस्पताल पहुंचे तो वहां तीन बच्चियों का इलाज चल रहा था और अस्पताल प्रबंधन द्वारा बेटी की पहचान कराने के बाद अस्पताल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दोपहर के लगभग 3.30 बजे बच्ची की मौत की सूचना दी गई और बच्ची की लाश एंबुलेंस से गांव पहुंचा दिया. शिकायत के मुताबिक विद्यालय प्रबंधन और अस्पताल प्रबंधन ने मृत्यु का कारण नहीं बताया. मृतका के पिता ने संदेह जताया है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है.
आवेदन मिलने के बाद थाना में एफआईआर दर्जः इस मामले में लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस ने मिली शिकायत पर कांड संख्या 33/22 और भारतीय दंड विधान की धारा 304, 201/34 के तहत विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, वार्डन और चंद्रगोड़ा मिशन अस्पताल प्रबंधन को अभियुक्त बनाया है. मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.