पाकुड़:जिले में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक के बैंक खाते से 11 लाख 63 हजार 594 रुपए गायब कर दिए. मामले को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक अतुल चंद्र मंडल ने नगर थाना पाकुड़ में इसकी लिखित शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कांड संख्या 181/23 व भादवि की धारा 409, 420 और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
Cyber Crime In Pakur: सेवानिवृत्त शिक्षक से साइबर ठगी, अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 11 लाख 63 हजार रुपए - गायब राशि किस खाते में गई
पाकुड़ में साइबर ठगी की वारदात हुई है. साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड शिक्षक को निशाना बनाया है. सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से 11 लाख से अधिक रुपए उड़ा लिए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
Published : Sep 5, 2023, 5:23 PM IST
खाता अपडेट कराने बैंक पहुंचे तो हुई ठगी की जानकारीः थाना को दिए अपने लिखित आवेदन में सेवानिवृत्त शिक्षक अतुल चंद्र मंडल ने उल्लेख किया है कि वे भारतीय स्टेट बैंक में उनका और पत्नी ज्वाइंट अकाउंट है. जब वह बैंक में अकाउंट को अपडेट कराने के लिए पहुंचे तो एक खाते में 14.14 रुपए एवं दूसरे खाते में मात्र 22 रुपए दिखा. शिक्षक ने तुरंत मामले की जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी और इसकी लिखित शिकायत थाने में की. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ साइबर क्राइम की घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त है. लोगों ने कहा कि अब बैंक खाते में भी जमा राशि सुरक्षित नहीं है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटीःबैंक खाते से लाखों रुपए साइबर अपराधियों द्वारा निकासी कर लिए जाने को लेकर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक के खाते से गायब राशि किस खाते में गई है और इसमें कौन-कौन साइबर अपराधी शामिल हैं. इसकी बिंदुवार जांच की जा रही है.