पाकुड़:जिले में आपसी रंजिश में गोलीबारी की गई है. इस गोलीबारी में एक व्यक्तिगंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना कोलखीपाड़ा और बासकेंद्री गांव के बीच शनिवार की बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:Murder in Latehar: लातेहार में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महेशपुर प्रखंड के रामपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मानवेल मुर्मू को गोली मारी गई है. उनका किसी के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद मानवेल गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामले की जानकारी जैसे ही मानवेल के परिजनों सहित आसपास के लोगों को मिली तो वे घटना स्थल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने घायलावस्था में पड़े मानवेल को इलाज के लिए अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मानवेल अमड़ापाड़ा मुख्यालय स्थित हटिया से सब्जी बेचकर लौट रहा था और इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने कोलखीपाड़ा गांव स्थित तालाब के पास उसे गोली मार दी.
दो थानों की पुलिस कर रही मामले की जांच: घटना को लेकर अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि सूचना है कि मानवेल महेशपुर प्रखंड का रहने वाला है और उसे कोलखीपाड़ा और बासकेंद्री गांव के बीच आपसी रंजिश में गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस निरीक्षक ने बताया चूंकि घटना महेशपुर या अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में घटी है, जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इसलिए दोनों थानों की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.