झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धा सम्मानित, ग्रामीण विकास मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र - पाकुड़ में कोरोना योद्धा पुरस्कृत

पाकुड़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कोरोना महामारी में दिन रात काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. उन्होंने आम जनता से भी सहयोग देने की अपील की.

कोरोना योद्धा सम्मानित
कोरोना योद्धा सम्मानित

By

Published : Aug 15, 2020, 4:09 PM IST

पाकुड़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिले के दर्जनों कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मंत्री ने मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के उपरांत मंत्री ने मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

कोरोना योद्धा सम्मानित.

मंत्री आलमगीर ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डॉ एसके झा, मीरा फांउडेशन की मीरा प्रवीण सिंह, तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी, महेशपुर रितेश कुमार जायसवाल, पाकुड़ सीओ आलोक वरण केशरी, अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा सिंह, पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार के अलावे पुलिस पदाधिकारी, कार्यालय सहायक, कर्मी, जनसंपर्क विभाग, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित कई लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़ेंःदेवघर: स्वतंत्रता दिवस पर 9वीं कक्षा की छात्रा आयुषी आन्या ने संस्कृत में गाया देशभक्ति गीत

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में देश और राज्य और मनुष्य जाति के लिए जो सेवा का भावना दिखाए हैं और जान को जोखिम में डालकर कर्तव्य निर्वहन किया है उन्हें सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कठिन परिस्थिति आने में आमजन भी सहयोग करें ताकि किसी भी परिस्थिति से हम सभी निपटने में कामयाब हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details