पाकुड़: झारखंड में कोरोना के मरीज अब तेजी से स्वस्थ होने लगे हैं. इससे यहां स्वस्थ होने की दर एक बार फिर लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को पाकुड़ में कोरोना के 82 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट गए.
प्रशासनिक प्रयासों और कोविड हेल्थ सेंटर में किए गए बेहतर इंतजामों का ही नतीजा है कि पाकुड़ में कोरोना के मरीज लगातार ठीक हो कर घर लौट रहे हैं. मंगलवार को कोरोना को मात देकर भारी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. यदि यही सिलसिला आगे भी जारी रहा तो निश्चित रूप से कोरोना को हराने और भगाने की मुहिम में पाकुड़ जिला दूसरे जिलों की तुलना में अव्वल होगा. कोरोना संक्रमण का फैलाव शुरू होने से अब तक सर्वाधिक 82 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर कोविड हेल्थ सेंटर से निकलकर अपने घर पहुंचे.