पाकुड़ः सदर प्रखंड स्थित कोविड हेल्थ सेंटर में खराब भोजन परोसे जाने को लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने सोमावर को जमकर हंगामा किया और भोजन करने से इनकार कर दिया. खराब भोजन परोसे जाने को लेकर किये गए कोविड सेंटर में हंगामा की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, सदर बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह पूरे दल-बल के साथ पहुंचे और विरोध कर रहे मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मरीजों ने अधिकारियों को बताया कि जो भोजन दिया जाता है वह बिल्कुल खाने लायक नहीं होता है.
कोविड-19 हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों का हंगामा, खराब भोजन को लेकर आक्रोशित हुए मरीज - खराब खाना को लेकर कोरोना मरीजों का हंगामा
पाकुड़ के सदर प्रखंड स्थित कोविड हेल्थ सेंटर में खराब भोजन परोसे जाने को लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने सोमावर को जमकर हंगामा किया और भोजन करने से इंकार कर दिया. मामले की जानकारी के बाद मौके पर एसडीओ पहुंचे और उन्हें शांत कराते हुए आश्वाशन दिया कि भोजन की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड-यूपी बॉर्डर पहुंचे पलामू डीआईजी, कहा- बिना इंट्री पास के झारखंड में किसी भी वाहन की प्रवेश पर पाबंदी
मरीजों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों और मौजूद दंडाधिकारी से की गयी, लेकिन जिस दिन कोई अधिकारी जांच में आते हैं तो खाने की गुणवत्ता में सुधार हो जाता है और फिर भोजन खराब दिया जाता है. समझाने-बुझाने पहुंचे एसडीओ ने मरीजों को आश्वासन दिया कि भोजन की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार कराया जाएगा. मरीजों के भोजन फेंक देने और सेंटर में हंगामा किये जाने को लेकर एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि खराब भोजन दिए जाने की मिली शिकायत पर जांच की गयी है और भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने बताया मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस पर प्रशासन नजर बनाए हुए.
TAGGED:
Protest in covid center