पाकुड़: जिला में विधानसभा प्रभारी शशिभूषण राय ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही साथ उन्होंने केद्र की बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार नकारात्मक और असहयोग का रवैया झारखंड के साथ अपना रही है. केंद्र सरकार को इस रवैया पर विराम लगाना चाहिए.
केंद्र का नकारात्मक रवैया
कांग्रेसी नेता प्रभारी शशिभूषण ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार केंद्र सरकार ने राज्य का बिना इजाजत और सहमति दिए 1417 करोड़ आरबीआई के माध्यम से डीवीसी को भुगतान कर दिया. इस तरह के फैसले से यह साबित करते हैं कि केंद्र सरकार राज्यों को सहयोग करने के बजाय उनके साथ नकारात्मक रवैया अपनाया है.
इसे भी पढ़ें:- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास का बिगड़ा मानसिक संतुलन: राजेश ठाकुर
हेमंत सरकार में 150 करोड़ बकाया
कांग्रेस नेता ने कहा कि डीवीसी भुगतान प्रकरण मामले को हमारी पार्टी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जब रघुवर दास की सरकार राज्य में चल रही थी, तो 5 हजार करोड़ रुपए के ऊपर का बकाया डीवीसी का हो गया था. जबकि हेमंत सोरेन के शासनकाल में मात्र सौ से 150 करोड़ की बकाया था. रघुवर सरकार के कार्यकाल में समझौता हुआ था कि जिसमें बकाया राशि राज्य सरकार के खाते से सीधे काटने का प्रावधान किया गया लेकिन रघुवर सरकार के शासनकाल में इस तरह की कटौती नहीं हुई.
जनता देगी दवाब
विधानसभा प्रभारी ने कहा कि केंद्र के नकारात्मक रवैये का जवाब जनता झारखंड के दुमका और बेरमो में होने वाले उपचुनाव में देगी. उन्होंने झारखंड सरकार की ओर से लोगों के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में भी बताया.