झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का महंगाई को लेकर बीजेपी पर तंज, कहा-अच्छे दिन का कैसा वार, पेट्रोल हो गया 100 के पार - झारखंड में काग्रेंस का राज्यव्यापी प्रदर्शन

देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है, जिस कारण महंगाई बढ़ गयी. इसको लेकर सूबे में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

congress-demonstrated-against-inflation-in-jharkhand
कांग्रेस का महंगाई को लेकर बीजेपी पर तंज

By

Published : Jun 11, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 6:35 PM IST

चाईबासा, जामताड़ा, चौपारण, पाकुड़: देश में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज राज्य के सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ी कीमत को घटाने की मांग की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की कीमत पर झारखंड में भी कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, कहा- ज्यादा टैक्स लेकर जनता को कर रहे कंगाल

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है, जिस कारण महंगाई बढ़ गयी. इसका खामियाजा देश के गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त अगर नरेंद्र मोदी पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ी कीमत को लेकर देश में हंगामा मचाये हुए थे और आज देश के प्रधानमंत्री रहते हुए इन्हीं के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार कीमत बढ़ रही है, लेकिन चुप्पी साधे हुए हैं.

देश को बर्बाद कर रही केंद्र सरकार

वहीं, जामताड़ा में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थकों के साथ पेट्रोल पंप पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के लिए केंद्र सरकार भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. विधायक ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को देश को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया.

प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन

चाईबासा में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शुक्रवार को शहीद पार्क चौक स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कोरोना गाइडलाइन और सामाजिक दूरी के आदेश का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प.सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है.

केंद्र सरकार विरोधी नारे

चौपारण झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी पेट्रोल पंपो पर प्रदर्शन किया. उसी क्रम में बरही विधानसभा के चौपारण, बरही, पदमा और चंदवारा प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार विरोधी नारा लिखे. हाथ में तख्ती लेकर पेट्रोल पम्पों पर जमकर विरोध जताया. इसका समर्थन विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने किया. विधायक ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन का कैसा वार, पेट्रोल हो गया सौ के पार.

Last Updated : Jun 11, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details