पाकुड़: लोकसभा में पारित कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता कृषि बिल को वापस लेने के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पाकुड़: कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - पाकुड़ यूथ जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ
पाकुड़ जिले में कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान यूथ जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
![पाकुड़: कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी congress protest against agriculture bill in pakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9771914-638-9771914-1607152939006.jpg)
इसे भी पढ़ें-धनबादः पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैम्पस सेलेक्शन, कई को मिली नौकरियां
आंदोलन रहेगा जारी
उन्होंने कहा कि इस कृषि कानून से किसान बर्बाद होंगे और कृषि पर उनका अधिपत्य खत्म हो जाएगा. कांग्रेस शुरू से ही किसानों के हित में रही है. जब तक मोदी सरकार किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेती हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर यूथ जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ, नलिन मिश्रा, कृष्णा यादव, प्रमोद डोकानिया, निरंजन मिश्रा, मुख्तार हुसैन, मंशारुल हक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.