पाकुड़:भारत जोड़ो अभियान के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कर रही है. अभियान का शुभारंभ 11 फरवरी को झारखंड के संथाल परगना से होगा, जिसमें खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करेंगे. कांग्रेस के इस कार्यक्रम का आयोजन पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत श्रीकुंड गुमानी मैदान में होगा.
ये भी पढ़ें:Mallikarjun Kharge in Jharkhand! भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड से करेंगे शुभारंभ
विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 11 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जहां वे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यह पहला झारखंड दौरा होगा. संथाल परगना प्रमंडल में पहली बार पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहे है.
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी: झारखंड में कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल के अलावा बरहरवा, पाकुड़ सहित अन्य प्रखंडों को कांग्रेस पार्टी के झंडा और बैनर से पाट दिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने जहां अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन और कार्यक्रम की सफलता को लेकर 10 फरवरी को झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित दर्जनों पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और की गयी तैयारियों से रूबरू हुए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के झारखंड दौरे से राजनीतिक फायदे: श्रीकुंड गुमानी, जिसे जनसभा के लिए चुना गया है, यह क्षेत्र राजमहल संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र बिंदु है. पाकुड़ विधानसभा सीट पर अधिकांश बार कांग्रेस ने ही जीत हासिल की है. यह इलाका कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, जिसका प्रतिनिधित्व फिलहाल राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम कर रहे है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि श्रीकुंड गुमानी में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम न केवल ऐतिहासिक होगा बल्कि राजनीतिक दृष्टीकोण से भी आगे का भविष्य तय करेगा. आलमगीर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थको में ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगो में भी जबरदस्त उत्साह है.
ताकत दिखाने की कोशिश में कांग्रेस: राजनीतिक हल्को में तो यह भी चर्चा है कि हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 के तहत जिस राजमहल लोकसभा सीट पर कमल खिलाने का सपना देख रही है. केंद्रीय मंत्री के साथ ही पार्टी के लोकसभा प्रभारी, संथाल परगना प्रभारी का जो प्रवास चल रहा है, उसे कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के जरिये अपनी मजबूत पकड़ को दूसरे राजनीतिक दलों को एहसास कराने की कोशिश कर रही है.