पाकुड़:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या मामले में फरक्का के कांग्रेस विधायक मैनुल हक ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है लेकिन बंगाल पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, यह सरकार की नाकामी को दर्शाती है.
पश्चिम बंगाल में है जंगल राज
फरक्वा विधायक ने कहा कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी बंगाल पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि जियागंज में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में राजनीति, रंगदारी के नाम पर अनगिनत लोगो की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन दुखद यह है कि मुख्यमंत्री का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. विधायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नियम-कानून खत्म हो गया है और बंगाल जंगल राज में बदल गया है. विधायक मैनुल हक ने कहा कि बंगाल के लोग इस सरकार से त्रस्त हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ममता सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.