पाकुड़: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया. जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस मौके पर प्रखंड से लेकर जिलास्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.
मंत्री ने तिरंगा यात्रा के दौरान महापुरुषों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. मंत्री आलमगीर ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है बल्कि देश के दबे कुचले लोगों की आवाज है. उन्होंने कहा कि देश से अंग्रेजों को भगाने और आजादी दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, गरीबों के लिए शुरू से काम करते आ रही है, लेकिन जब से मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार बनी सबसे पहले रेल, उद्योग को बेचने का काम शुरू किया. बाद में किसान बिल लाकर किसानों के सपने को चूर कर दिया.