झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की जयंती मनायी, मरीजों को बांटे फल - पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती

पाकुड़ में कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती मनायी. कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इंदिरा गांधी जयंती
इंदिरा गांधी जयंती

By

Published : Nov 19, 2020, 12:58 PM IST

पाकुड़: जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी. जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय के इंदिरा चौक स्थित स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पहले जिला कार्यालय में तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

इधर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया. पार्टी जिलाध्यक्ष उदय लखमानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में देश को जो दिया उसे कभी भुलाया नही जा सकता.

यह भी पढ़ेंःपिछले 24 घंटे में 45,576 हजार से अधिक नए कोरोना केस, 585 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए बांग्लादेश को अलग करने का काम किया जबकि अपने देश के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाए चालू की जो आज भी चल रही हैं.

उन्होंने कहा कि एक महिला होकर देश अच्छे तरीके से चलाया और देश को आगे बढ़ाने का काम किया जिसे कभी भुलाया नही जा सकता.प्रमोद डोकानिया, संतू चौधरी, मो. असलम, अमीर हमजा, समीनुल इस्लाम सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details