पाकुड़: जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी. जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय के इंदिरा चौक स्थित स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पहले जिला कार्यालय में तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
इधर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया. पार्टी जिलाध्यक्ष उदय लखमानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में देश को जो दिया उसे कभी भुलाया नही जा सकता.