पाकुड़: जिले के गोकुलपुर बगीचा में कांग्रेस की ओर से बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आमलगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी और सीएम रघुवर दास रही.
बीजेपी 5 साल का हिसाब दें
कांग्रेस प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एनआरसी के नाम पर सरकार अल्पसंख्यकों को डराना बंद करें. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के शासनकाल में लोकतंत्र और देश दोनों खतरे में है. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि ने कहा कि बिजली झारखंड का सुविधा बंगलादेश को यह कांग्रेस होने नहीं देगी. उन्होंने बीजेपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पर 60 साल तक शासन करने के दौरान लोगों का विकास नहीं करने का आरोप लगाने वाले जनता को यह बतायें कि उन्होने अपने पांच साल के शासनकाल में क्या किया.