पाकुड़: प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक संथाल परगना प्रमंडल चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. परिसदन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने संथाल परगना प्रमंडल के पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रो में चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी से ली और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये.
ये भी पढ़ेंःमतदाता सूची पुनरीक्षण का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा, आवेदनों का समय पर निष्पादित करने का निर्देश
समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने नये मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करने, मृत लोगों का नाम सूची से हटाने को लेकर प्राप्त प्रपत्रों को गरूड़ा एप में अपलोड करने के कार्यों में तेजी लाने का उन्होंने निर्देश दिया. पाकुड़ में प्रमंडलीय आयुक्त ने पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न समस्याओं और कठिनाईयों की भी जानकारी मौजूद अधिकारियों से ली.
समीक्षा बैठक के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक ने बताया कि तीनों जिले में पुनरीक्षण का कार्य संतोषजनक पाया गया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा निर्वाची पदाधिकारियों को बेहतर तालमेल बनाकर प्राप्त प्रपत्रों का निष्पादन तय समय सीमा के अंदर करने के निर्देश दिये गये हैं. समीक्षा बैठक के दौरान पाकुड़ जिले के उपायुक्त वरूण रंजन के अलावे तीनों जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.
1 नवंबर से शुरू हुआ है पुनरीक्षण
बता दें कि 1 नवंबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हुआ है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. वोटर बनने की चाहत रखनेवाले लोगों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से घर बैठे वोटर बनने से लेकर मतदाता पहचान पत्र तक स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है.
राज्य में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता
15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार अभी झारखंड में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1,21,89,293 करोड़, महिला 1,13,49, 698 और उभयलिंगी 338 हैं. वहीं 18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता 1,70,280 हैं. अंतिम प्रकाशन के बाद से अब तक कुल 4,82,806 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिसमें 18 से 20 आयु वर्ग के कुल 2,09,734 मतदाता शामिल हैं.