पाकुड़: कोयला चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि सोमवार को कोयला चोरों ने पुलिस जवानों को जमकर पिटाई कर दी है. यह घटना पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड की है, जहां ग्रामीणों ने डंपर रोक कर कोयले की चोरी कर रहा था. पुलिस गश्ती टीम चोरी रोकने और सड़क जाम हटाने पहुंची तो ग्रामीण उनसे उलझ गए और पुलिस की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक पुलिस का जवान जख्मी हुआ है.
यह भी पढ़ेंःवैक्सीनेशन सेंटर पर युवक ने पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा लिंक रोड के रामपुर कोलाजोड़ा गांव के पास दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बीच सड़क पर डंफर रोक दिया और कोयला उतारने लगे. इस दौरान सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस की गश्ती टीम पहुंची और ग्रामीणों को डंफर से उतरने के साथ साथ जाम क्लीयर कराने में जुट गई. इसी दौरान ग्रामीण लाठी डंडे के साथ पहुंचे और पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया.
ग्रामीणों ने एक जवान को जमीन पर पटक-पटककर जमकर पीटा. इससे पुलिस जवान घायल हो गए हैं. स्थिति यह हुई कि पुलिस जवानों को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. घटना की सूचना नगर थाना एवं पुलिस केंद्र को दी गई. सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया. एसपी हृदीप पी. जनार्धन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इस घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.