झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 14 तस्कर गिरफ्तार

पाकुड़ में 14 कोयला चोर गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कोयला तस्करों के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने एसपी से शिकायत की थी. इस शिकायत के आलोक में कार्रवाई की गई है.

Coal thief arrested in Pakur
पाकुड़ में कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

By

Published : Apr 3, 2022, 3:48 PM IST

पाकुड़:जिले में कोयला चोरों की संख्या अचानक बढ़ गई है. इससे ट्रांसपोर्टर और वाहन मालिक काफी परेशान हैं. कोयला चोरी पर लगाम लगे इसे लेकर ट्रांसपोर्टरों की ओर से एसपी को लिखित शिकायत की गई थी. इस शिकायत पर पाकुड़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 14 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कोयला तस्करों को नगर थाना क्षेत्र के कोल लिंक से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़ में पुलिस की अजब-गजब कार्रवाई, छापेमारी में होते हैं हजारों टन कोयले जब्त, कभी पकड़े नहीं जाते हैं चोर

अमड़ापाड़ा लिंक रोड में रोजाना हजारों टन कोयले की चोरी हो रही थी. इससे ट्रांसपोर्टरों को नुकसान हो रहा था. ट्रांसपोर्टरों ने बैठक कर एसपी से लिखित शिकायत की और कोयला चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की. ट्रांसपोर्टरों की मांग पर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिया कि कोयला चोर के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें. इस निर्देश के बाद हिरणपुर, पाकुड़ नगर, मुफसिल, महेशपुर थाने की पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर स्थानीय कोयला लदे डंपरों को जबरन रोक कर कोयले की चोरी की जाती है. इस कोयले को साइकिल, मोटरसाइकिल, ठेला और ट्रैक्टर के माध्यम से पश्चिम बंगाल में बेचा जाता है. पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कोयला चोरी पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 14 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें पांच पश्चिम बंगाल और 9 मुफसिल व नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन गिरफ्तार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 379 एवं 411 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details