पाकुड़: सीएम रघुवर दास ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा के मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 7 लाख 15 हजार किसानों के खाते में 143 करोड़ रुपए हस्तांतरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है. इसके लिए उन्हें उन्नत खेती का प्रशिक्षण देने के साथ अनुदान के तौर पर सरकारी सहायता भी मुहैया करायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन आजादी के 70 वर्षों के बाद भी गांवों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. पहले रेडी टू इट के तहत दिल्ली के ठेकेदारों से पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाने का काम हो रहा था. लेकिन, हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि अब स्वयं सहायता समूहों की बहनें पोषाहार की आपूर्ति केंद्रों पर करेगी. अब सखी दीदियों के माध्यम से 500 करोड़ रुपए का रेडी टू इट पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाया जाएगा.
सीएम ने आगे कहा कि संथाल परगना प्रमंडल के सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने घोषणा किया कि लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए तीन दिनों के अंदर स्वीकृति दी जाएगी.