झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: सीएम रघुवर दास ने राज्य के किसानों को दी 143 करोड़ रुपए की सौगात, कहा- लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज बनेगा

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बुधवार को पाकुड़ में राज्य के 7 लाख 15 हजार किसानों को 143 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है. इसके लिए किसानों को उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सीएम रघुवर दास ने किसानों को दी बड़ी सौगात

By

Published : Sep 4, 2019, 8:04 PM IST

पाकुड़: सीएम रघुवर दास ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा के मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 7 लाख 15 हजार किसानों के खाते में 143 करोड़ रुपए हस्तांतरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है. इसके लिए उन्हें उन्नत खेती का प्रशिक्षण देने के साथ अनुदान के तौर पर सरकारी सहायता भी मुहैया करायी जायेगी.

पाकुड़ में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम रघुवर दास

उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन आजादी के 70 वर्षों के बाद भी गांवों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. पहले रेडी टू इट के तहत दिल्ली के ठेकेदारों से पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाने का काम हो रहा था. लेकिन, हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि अब स्वयं सहायता समूहों की बहनें पोषाहार की आपूर्ति केंद्रों पर करेगी. अब सखी दीदियों के माध्यम से 500 करोड़ रुपए का रेडी टू इट पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाया जाएगा.

सीएम ने आगे कहा कि संथाल परगना प्रमंडल के सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने घोषणा किया कि लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए तीन दिनों के अंदर स्वीकृति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें - आंगनबाड़ी सेविकाओं पर सीएम ने लिए महत्वपूर्ण फैसले, वेतन बढ़ाने के लिए बनेगी कमिटी

उन्होंने राज्य की अन्य राजनैतिक पार्टियों पर लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को नामधारी पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है. रघुवर दास ने कहा कि उनकी सरकार गांवों को शहरों की तरह विकसित करने का काम कर रही है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पोषण रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस कार्यक्रम में राज्य के के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, कृषि सचिव पूजा सिंघल पुरवार, कृषि निदेशक छवि रंजन, प्रमंडलीय आयुक्त विमल कुमार, सांसद सुनील सोरेन, डीआइजी राजकुमार लकड़ा समेत कई अधिकार मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details