पाकुड़: अंतिम चरण में संथाल परगना की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे. उन्होंने झामुमो पर जहां जल, जंगल और जमीन को लूट का जरिया बनाने का तो कांग्रेस पर शहीदों का सम्मान नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- पाकुड़ में हेमंत सोरेन ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- बीजेपी अपना रही 'फूट डालो राज करो की नीति'
आदिवासियों ने देश के लिए खून बहाया
महेशपुर प्रखंड के छक्कूधारा गांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब आदिवासियों ने देश के लिए खून बहाया और नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने शहीदों के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 70 साल के आजादी बाद के शासनकाल में शहीदों के घर जाकर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि तो दूर उनके परिजनों की दशा पर ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को झामुमो ने वोट बैंक माना है, लेकिन भाजपा की सरकार इसे आदिवासियों के साथ-साथ राज्य की विरासत समझती है. इसलिए इसे बचाने का काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट का सबसे ज्यादा उल्लंघन तो सोरेन परिवार ने किया है, इसलिए हमारी सरकार ने करोड़ों की जमीन हड़पने वाले परिवार को पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था, पर इसका जवाब आज तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि दोबारा उनकी सरकार बनती है तो इस मामले में सोरेन परिवार के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
सीएम ने कहा कि एनआरसी और सीएए के मामले में मुसलमानों को भड़काने का काम विपक्षी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी के साथ भाजपा सरकार अन्याय नहीं करने वाली. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध प्रताड़ित हुए हैं और इन्हें भारत में नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है और इसे मुसलमानों को घबराने और डरने की जरूरत नहीं है.