पाकुड़: जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को महेशपुर विधानसभा के पाकुड़िया प्रखंड पहुंचे. इस प्रखंड के गणपुरा गांव में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम रघुवद दास ने कहा कि JMM और कांग्रेस को पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ना चाहिए.
जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के धरातल पर उतारी गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 सालों तक कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है, तो झारखंड में जेएमएम ने उसी तरह का काम किया है. सीएम ने कहा कि लोगों ने भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार दी है. उन्होंने कहा कि देशवासियों की काफी दिनों से डिमांड थी कि कश्मीर से धारा 370 हटाया जाए. जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया.
'पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले चले जाएं पाकिस्तान'
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से परेशान थी इसके लिए भी सरकार ने कानून बना दिया. सीएम ने कहा कि जब से धारा 370 हटाया गया है, देश में कांग्रेस और झामुमो पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैं. सीएम ने कहा कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली पार्टी पाकिस्तान चले जाए और वहां राजनीति करे.
ये भी पढ़ें-RU छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शुरू, 72 सीटों पर आज शाम तक आएंगे परिणाम
'अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को समझा वोट बैंक'
वहीं, सीएम ने महेशपुर प्रखंड के अंबेडकर चौक पर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिए झारखंड में किए गए विकास के बदले अगली सरकार बीजेपी की बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस झामुमो ने राज्य के अल्पसंख्यकों- आदिवासियों को वोट बैंक का माध्यम समझा. मुख्यमंत्री ने संथाल परगना से झामुमो कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की अपील की. मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के किए गए जनकल्याणकारी कामों को रखा. उन्होंने गठबंधन को नकारते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.