पाकुड़:सीएम हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर पाकुड़ पहुंचे हैं. 25 नवंबर को हेमंत सोरेन पाकुड़ के बाजार समिति प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में भाग लेंगे.
हेमंत सरकार अपने कार्यक्रम के जरिए लगातार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और अधिक से अधिक लोग शिविर में भाग लें इसकी कोशिश कर रही है. इसके कार्यक्रम के बारे में व्यापक तरीके से प्रचार भी किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम दोपहर करीब ढाई से तीन बजे रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसे लेकर पुलिस कप्तान हर्दीप पी जनार्दनन काफी एक्टिव हैं और लगातार सभी जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी.
वहीं, शुक्रवार को सीएम जब पाकुड़ पहुंचे तो पार्टी के नेताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. यहां सबसे पहले उन्होंने पार्टी की बैठक की और कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभ दिलाने, संगठन को मजबूत करने की बात कही.
सीएम ने अपने यहां अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में सिविल में पेंशन की बड़ी समस्या थी उनकी सरकार ने इसका समाधान किया. सीएम ने यहां राज्य की पिछली सरकार और केंद्र पर भी जमकर निशाना साधा. उत्तरकाशी टनल हादसे के बारे में सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार सोती रहती है और किसी तरह की तैयारी नहीं रखती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपदा जा जाए तो केंद्र सरकार विदेशों के ही भरोसे रहती है.