पाकुड़: शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पाकुड़ पहुंचे. मुख्यमंत्री सह झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने परिसदन में साहिबगंज एवं पाकुड़ जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभ दिलाने, संगठन को मजबूत करने की बात कही.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सिविल में पेंशन की समस्या सबसे बड़ा और विकराल समस्या थी और इस समस्या का समाधान हमारी सरकार ने किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पेंशन की समस्या को खत्म किया तो राशन बड़ी समस्या के रूप में देखा इसका मुख्य कारण पिछली सरकार ने गरीबों का राशन लाखों गरीबों का नाम कार्ड डिलीट कर दिया था लेकिन हमारी सरकार ने राशन कार्ड बनाया और अब गरीबों को राशन मिल रहा है और अब 1 किलो दाल भी फ्री में देंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राज्य को पीछे धकेलने और गरीबों को और गरीब बनाने का काम किया है उसे चुनाव में यहां की जनता डंडा दिखाने का काम करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराकाशी के टनल में 15 मजदूर फंसे हैं लेकिन इसकी कोई चिंता केंद्र को नही है. आज भी कोई किसी विपदा में फंस जाए तो विदेश के भरोसे रहते हैं, अपने देश में कोई तैयारी नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और इसका लोग बढ़ चढ़कर फायदा ले यही संदेश देने का काम किया गया है. सीएम ने कहा कि आज समस्याओं को खत्म करने, राज्य को आगे बढ़ाने का काम जब हमारी सरकार करने लगी तो विपक्ष द्वारा कई तरह की बाधा पहुंचाने लगी यहां तक कि ईडी और सीबीआई को पीछे भेज दिए लेकिन हम किसी से डरने वाले नही है.