झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेनः सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किया कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन - झारखंड न्यूज

CM Hemant Soren in Sarkar Aapke Dwar program in Pakur. पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण भी किया.

CM Hemant Soren laid foundation stone and inaugurated many schemes in Sarkar Aapke Dwar program in Pakur
पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 7:43 PM IST

पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किया कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

पाकुड़: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सांसद विजय हांसदा, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, स्टीफन मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्थल सिदो कान्हू की जन्मस्थली से किया गया. यह कार्यक्रम अगले माह की 26 तारीख तक चलेगा. सीएम ने कहा कि सभी जिलों में शिविर चल रहा है और इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है. सीएम ने कहा कि हम योजनाओं का लाभ दे रहे हैंं और विपक्ष इसका विरोध कर रहे है. सीएम ने कहा कि भोंपू बजाने वाले पर कोई ध्यान नहीं दें और हम भी नहीं देंगे सिर्फ अपना काम करते रहेंगे. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में अधिकारी और कर्मी कुर्सी लेकर गांव की ओर दौर रहे है और झारखंड को देख अन्य राज्य शिविर लगा रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पेंशन के लिए रोज धक्का खाता था और पेंशन का लाभ नहीं मिलता था लेकिन इसे हमने समस्या का समाधान किया. सीएम ने कहा कि बईमानों की सरकारों ने लाभ न देकर अपनी जेब भर लीं. अब यहां के लोगो को पेंशन के लिए दलाल के पीछे घूमना नहीं पड़ेगा, जो पदाधिकारी बुजुर्ग को पेंशन नही देगा वो पदाधिकारी सीधे बर्खास्त होगा. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को पता है कि झारखंड में गरीबो की संख्या ज्यादा है और जानबूझ कर गरीबों का पीएम आवास नहीं दिया. सीएम ने कहा कि एफसीआई से अनाज खरीदने नही दिया और गरीबों को अनाज देने में बिलंब हुआ तो बाजार से महंगे दर पर अनाज खरीदकर अनाज का वितरण कराया. सीएम ने कहा कि पीएम आवास में भी केंद्र ने हाथ खड़े कर दिए. हमारी सरकार पिछड़ों की है. लेकिन हमें पता है कि हम कैसे व्यवस्था को मजबूत करें.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव के पहले कहा था और तीन मकान का अबुआ आवास दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि पदाधिकारी आवास के लिए स्टाल में भीड़ लग रही है इसलिए काउंटर बढ़ाये ताकि गरीबों को आवास मिल सके. सीएम ने कहा कि कालाजार गरीबों की बीमारी है क्योंकि गरीब का घर टूटा फूटा होता है, गंदगी से यह बीमारी फैलती है इसलिए आवास हम दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि तीसरा चरण के चल रहे कार्यक्रम में पीछे एक और लग गया है मिट्टी डालने के लिए. सीएम ने कहा कि अभी शुरुआत है और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले समय मे सभी छात्रावास में सभी सुविधाएं बहाल करेगी. छात्रावास में रहने वाले छात्रों को भोजन के लिए अनाज देगी.

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य की जनता ने 20 साल मिला सरकार चलाने के लिए दिया लेकिन प्रदेश को पीछे धकेल दिया. हमारी सरकार पर कई तरह के लांछन लगाया. सीएम ने कहा कि आज केंद्र में विपक्ष की सरकार है और महंगाई आसमान छू रही है. जहां जहां चुनाव हैं वहां लोगों को गैस सिलिंडर आधे दाम में उपलब्ध कराने का लोभ दे रहा है. सीएम ने कहा कि झारखंड से मजदूरों को ले जाकर टनल एवं अन्य योजनाओं में काम करा रहे हैं, पूरा उत्तराखंड को चूहों की तरह कुतर दिया है. जोखिम भरे कामों में पिछड़े राज्यों को मजदूरों को बलि चढ़ाई जा रही है. सही और गलत पहचानने के लिए पांच साल में लोकसभा और विधानसभा में मिलती है. सीएम ने कहा कि चुनाव के समय बदल फुसला कर फायदा लेते है और सत्ता में बैठने के बाद गुफा में चले जाते हैं. सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोग उल्टे सीधे झूठा आरोप लगाकर ईडी सीबीआई से डरता है समय आने दीजिए सरकार और जनता जवाब देगी.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जो काम किया वो किसी सरकार ने राज्य गठन के बाद नहीं किया. मंत्री ने कहा कि हमने वैसे इलाके में सड़कों का निर्माण कराया जहां लोग पैदल नहीं चल पाते थे. हमारी सरकार ने कई नई योजना का शुभारंभ किया जिसका लाभ राज्यवासी आज उठा रहे हैं. भाजपा एनआरसी लागू करने का नाम लेकर लोगों को डरा रही लेकिन एक भी बांग्लादेशी घुसपैठ की पहचान नहीं कर पायी. उन्होंने कहा कि हम यहां के मूलवासी है हमे कोई नही हटा सकता. वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं को बताया और इसका लाभ उठाने की अपील मौजूद लोगों से की. वहीं विधायक दिनेश विलियम मरांडी, सांसद विजय हांसदा ने भी संबोधित किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

पाकुड़ जिला को योजनाओं की सौगातः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 66 करोड़ 76 लाख 20 हजार की राशि से बनी सड़क, मल्टीपरपस हॉल, पीसीसी सड़क, आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सोलरबेस माइक्रोलिफ्ट इरिगेशन, पीएचसी भवन, डिग्री कॉलेज महेशपुर, कोल्ड स्टोरेज, मॉडल स्कूल, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, एडवांस डेंटल ओपीडी का उद्घाटन किया. इसके अलावा 87 करोड़ 4 लाख 80 हजार रूपये से बनने वाले विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, स्मार्ट क्लास, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र, पथ मरम्मती, विद्यालय में चाहर दीवारी निर्माण, लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच पशुपालन विभाग से सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर योजना, ब्रॉयलर लेयर योजना, गव्य विभाग से दुधारू गाय योजना, समेकित जनजाति विकास अभिकारण से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, साइकिल वितरण योजना, बिरसा आवास योजना, जिला समाज कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, नव चयनित सेविका सहायिका के बीच नियुक्ति पत्र, स्कूली बच्चो के बीच किट वितरण, 1167 आगनबाड़ी केन्द्रो में बर्तन वितरण के अलावा झारखंड क़ृषि ऋण माफी योजना, नवनियुक्त पंचायत सचिव के बीच नियुक्ति पत्र, सड़क दुर्घटना, सर्पदंश, वज्रपात के शिकार लोगो के परिजनों के बीच सहायता राशि का चेक सहित कई योजनाओं से लाभुकों को लाभन्वित किया गया.

इस कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य, पशुपालन, आपूर्ति, गव्य, क़ृषि, समाज कल्याण, श्रम, सामाजिक सुरक्षा सहित कई विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया. लगाए गए स्टॉलों में हजारों लोग पहुंचे और आवेदन दिया. इस कार्यक्रम में आयुक्त लालचंद डांडेल, डीआईजी सुदर्शन मंडल, डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी हृदीप पी जनार्दनन के अलावा एसडीओ, सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे. हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किया गया था. सुरक्षा में डीएसपी, सभी थानो के थानेदार, पुलिस निरीक्षक एवं दूसरे जिले से आये पुलिस पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष जवान तैनात किया गए.

इसे भी पढ़ें- CM Hemant Soren Live: मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की, कहा- विपक्षियों को आगामी चुनाव में गठरी में बांध गुजरात भेजेंगे

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में सीएम हेमंत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, संगठन को मजबूत करने का दिया मंत्र

Last Updated : Nov 25, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details