पाकुड़: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सांसद विजय हांसदा, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, स्टीफन मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्थल सिदो कान्हू की जन्मस्थली से किया गया. यह कार्यक्रम अगले माह की 26 तारीख तक चलेगा. सीएम ने कहा कि सभी जिलों में शिविर चल रहा है और इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है. सीएम ने कहा कि हम योजनाओं का लाभ दे रहे हैंं और विपक्ष इसका विरोध कर रहे है. सीएम ने कहा कि भोंपू बजाने वाले पर कोई ध्यान नहीं दें और हम भी नहीं देंगे सिर्फ अपना काम करते रहेंगे. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में अधिकारी और कर्मी कुर्सी लेकर गांव की ओर दौर रहे है और झारखंड को देख अन्य राज्य शिविर लगा रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पेंशन के लिए रोज धक्का खाता था और पेंशन का लाभ नहीं मिलता था लेकिन इसे हमने समस्या का समाधान किया. सीएम ने कहा कि बईमानों की सरकारों ने लाभ न देकर अपनी जेब भर लीं. अब यहां के लोगो को पेंशन के लिए दलाल के पीछे घूमना नहीं पड़ेगा, जो पदाधिकारी बुजुर्ग को पेंशन नही देगा वो पदाधिकारी सीधे बर्खास्त होगा. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को पता है कि झारखंड में गरीबो की संख्या ज्यादा है और जानबूझ कर गरीबों का पीएम आवास नहीं दिया. सीएम ने कहा कि एफसीआई से अनाज खरीदने नही दिया और गरीबों को अनाज देने में बिलंब हुआ तो बाजार से महंगे दर पर अनाज खरीदकर अनाज का वितरण कराया. सीएम ने कहा कि पीएम आवास में भी केंद्र ने हाथ खड़े कर दिए. हमारी सरकार पिछड़ों की है. लेकिन हमें पता है कि हम कैसे व्यवस्था को मजबूत करें.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव के पहले कहा था और तीन मकान का अबुआ आवास दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि पदाधिकारी आवास के लिए स्टाल में भीड़ लग रही है इसलिए काउंटर बढ़ाये ताकि गरीबों को आवास मिल सके. सीएम ने कहा कि कालाजार गरीबों की बीमारी है क्योंकि गरीब का घर टूटा फूटा होता है, गंदगी से यह बीमारी फैलती है इसलिए आवास हम दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि तीसरा चरण के चल रहे कार्यक्रम में पीछे एक और लग गया है मिट्टी डालने के लिए. सीएम ने कहा कि अभी शुरुआत है और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले समय मे सभी छात्रावास में सभी सुविधाएं बहाल करेगी. छात्रावास में रहने वाले छात्रों को भोजन के लिए अनाज देगी.
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य की जनता ने 20 साल मिला सरकार चलाने के लिए दिया लेकिन प्रदेश को पीछे धकेल दिया. हमारी सरकार पर कई तरह के लांछन लगाया. सीएम ने कहा कि आज केंद्र में विपक्ष की सरकार है और महंगाई आसमान छू रही है. जहां जहां चुनाव हैं वहां लोगों को गैस सिलिंडर आधे दाम में उपलब्ध कराने का लोभ दे रहा है. सीएम ने कहा कि झारखंड से मजदूरों को ले जाकर टनल एवं अन्य योजनाओं में काम करा रहे हैं, पूरा उत्तराखंड को चूहों की तरह कुतर दिया है. जोखिम भरे कामों में पिछड़े राज्यों को मजदूरों को बलि चढ़ाई जा रही है. सही और गलत पहचानने के लिए पांच साल में लोकसभा और विधानसभा में मिलती है. सीएम ने कहा कि चुनाव के समय बदल फुसला कर फायदा लेते है और सत्ता में बैठने के बाद गुफा में चले जाते हैं. सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोग उल्टे सीधे झूठा आरोप लगाकर ईडी सीबीआई से डरता है समय आने दीजिए सरकार और जनता जवाब देगी.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जो काम किया वो किसी सरकार ने राज्य गठन के बाद नहीं किया. मंत्री ने कहा कि हमने वैसे इलाके में सड़कों का निर्माण कराया जहां लोग पैदल नहीं चल पाते थे. हमारी सरकार ने कई नई योजना का शुभारंभ किया जिसका लाभ राज्यवासी आज उठा रहे हैं. भाजपा एनआरसी लागू करने का नाम लेकर लोगों को डरा रही लेकिन एक भी बांग्लादेशी घुसपैठ की पहचान नहीं कर पायी. उन्होंने कहा कि हम यहां के मूलवासी है हमे कोई नही हटा सकता. वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं को बताया और इसका लाभ उठाने की अपील मौजूद लोगों से की. वहीं विधायक दिनेश विलियम मरांडी, सांसद विजय हांसदा ने भी संबोधित किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.