झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम के फैसले ने बढ़ाई भाजपा नेत्री मिस्फीका की मुश्किलें, एसीबी को दी पीई दर्ज करने की अनुमति - ranchi news

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फैसले से भाजपा की नेत्री मिस्फीका हसन की मुश्किलें बढ़ गयी है. सीएम हेमंत ने मिस्फीका हसन के खिलाफ दायर एक परिवाद मामले में एसीबी को पीई दर्ज करने की अनुमति दे दी है.

PE against BJP leader Misfika Hasan
PE against BJP leader Misfika Hasan

By

Published : Aug 17, 2023, 9:37 PM IST

मिस्फीका हसन, भाजपा नेत्री

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन की मुश्किलें बढ़ गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अवैध भूमि और संपत्ति के एक दायर परिवाद के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पीई दर्ज करने की अनुमति दी है. जिस मामले में पीई दर्ज करने की अनुमति मुख्यमंत्री के स्तर से एसीबी को दी गयी है. वह पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के इलामी पंचायत की मुखिया रहते हुए अवैध रूप से मिस्फीका हसन पर संपत्ति अर्जित करने को लेकर दायर एक परिवाद से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें:बदले की भावना से बीजेपी के पूर्व मंत्रियों को हेमंत सरकार कर रही है टारगेट: मिस्फीका

परिवाद में लगाये गए आरोप के मुताबिक, भाजपा नेत्री इलामी पंचायत की बतौर मुखिया रहते हुए वर्ष 2016 से 2018 के बीच कुल 8 स्थानों पर जमीन सहित अन्य संपत्ति अर्जित की थी. हालांकि, भाजपा नेत्री मिस्फीका हसन ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने विरुद्ध एसीबी को पीई दर्ज करने के दी गयी अनुमति को पूरी तरह राजनीतिक करार देते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने और राज्य में लूट खसोट को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मामले को पुरजोर तरीके से जनता के बीच रखने से बौखला कर ही सीएम ने राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा फैसला लिया है.

मामले की गहनता से जांच की मांग:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन ने कहा कि हमने बतौर इलामी पंचायत की मुखिया रहते हुए ना तो अपने नाम से कोई अवैध अर्जित नहीं की है. उन्होंने कहा कि सरकार की यदि नीयत और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ नीति निष्पक्ष और स्पष्ट है तो मामले की पूरी गहनता से जांच करायी जाए मामला खुद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details