झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: लिपिक से मांगी फाइल तो पदाधिकारी को कमरे में किया लॉक, एफआईआर दर्ज

पाकुड़ में लिपिक ने अपने ही पदाधिकारी को कमरे में लॉक कर दिया. जिसके बाद पदाधिकारी ने लिपिक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पदाधिकारी ने लिपिक से कुछ जरूरी फाइलें लाने को कहा था. जिसपर लिपिक नाराज हो गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-July-2023/jh-pak-02-lipik-photo-dry-10024_28072023173140_2807f_1690545700_573.jpg
Clerk Locked The Officer In Room

By

Published : Jul 28, 2023, 10:19 PM IST

पाकुड़ :जिले में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन के प्रभारी पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास को अपने ही कार्यालय में पदस्थापित लिपिक की करतूत के कारण परेशानी उठानी पड़ी. कार्यपालक दंडाधिकारी ने लिपिक कामेश्वर कुमार से फाइल मांगी तो उसे प्रस्तुत करने के बजाय लिपिक ने अपने ही पदाधिकारी को कार्यालय के कमरे में बंद कर दिया और चलता बना.

ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: गैंगरेप पीड़िता के फ्रेंड की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस, मोबाइल स्वीच ऑफ कर फरार है कथित प्रेमी

पदाधिकारी ने थाने में एफआईआर दर्ज करायीः लिपिक द्वारा किए गए अनैतिक कार्य को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. लिखित शिकायत पर लिपिक कामेश्वर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. थाने को दिए शिकायत के मुताबिक लिपिक ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ अभद्र व्यवहार और शारीरिक क्षति पहुंचाने की नीयत से बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था.

फाइल मांगने पर लिपिक ने पदाधिकारी को कमरे में लॉक कियाः थाने को दी गई शिकायत के मुताबिक जिला निर्वाचन के प्रभारी पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में लिपिक कामेश्वर कुमार को बुलाया था और विद्युत कनेक्शन की फाइल के बारे में पूछताछ की. साथ ही ईवीएम शिफ्टिंग से संबंधित फाइल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. इस पर लिपिक ने फाइल लाने से इनकार कर दिया गया और बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.

अनुसेवक ने पहुंचकर खोला कमरे का दरवाजाःप्रभारी पदाधिकारी ने मामले की जानकारी उपविकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दूरभाष पर दी गई. इसके बाद अनुसेवक पहुंचा और कमरे का दरवाजा खोला गया. तब जाकर पदाधिकारी बाहर आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details