झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान, वायु सेना कैंप के अधिकारियों ने लोगों किया जागरूक - स्वच्छ भारत मिशन

पाकुड़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने की अपील की. वहीं केंद्रीय विद्यालय के बच्चे हाथ में तख्ती लिए स्वच्छ्ता के नारों से साथ लोगों को जागरूक किया.

Swachh Bharat Mission in pakur
स्वच्छ्ता अभियान

By

Published : Dec 8, 2019, 1:38 PM IST

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित सिंगारसी वायु सेना कैंप के अधिकारी, जवान और स्कूली बच्चो ने स्टेशन कमांडर एनएस रॉय के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

वायु सेना कैंप सहित पास के गांव मामा मोड़ तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ्ता अभियान चलाया. अभियान में शामिल अधिकारी और जवान सड़क पर मौजूद कूड़ा कचरा की सफाई की और पड़े प्लास्टिक को इकट्ठा किया. स्टेशन कमांडर ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण मिट्टी के साथ-साथ पर्यावरण को भी क्षति पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: आज रेलवे का ट्राफिक कम मेगा ब्लॉक, कई ट्रेन होगी प्रभावित

उन्होंने बताया कि स्वच्छ्ता अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक करना है. व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छ्ता बेहद जरूरी है, ताकि लोग स्वस्थ्य रहे. उन्होंने ग्रामीणों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की अपील किया. स्वच्छ्ता अभियान में शामिल केंद्रीय विद्यालय के बच्चे हाथ में तख्ती लिए स्वच्छ्ता के नारों से साथ लोगों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details