पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित सिंगारसी वायु सेना कैंप के अधिकारी, जवान और स्कूली बच्चो ने स्टेशन कमांडर एनएस रॉय के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने की अपील की.
वायु सेना कैंप सहित पास के गांव मामा मोड़ तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ्ता अभियान चलाया. अभियान में शामिल अधिकारी और जवान सड़क पर मौजूद कूड़ा कचरा की सफाई की और पड़े प्लास्टिक को इकट्ठा किया. स्टेशन कमांडर ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण मिट्टी के साथ-साथ पर्यावरण को भी क्षति पहुंचा रहा है.