झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: बरसात में लोगों को जलजमाव की समस्या से मिलेगा छुटकारा, नगर परिषद ने शुरू की नालियों की सफाई - cleaning of drains in Pakur

पाकुड़ में शहरी क्षेत्र में हल्की बारिश होने के बाद नालियों का पानी सड़क पर आ जाने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस बार मानसून आने के बाद शहर में जलजमाव की स्थिति न हो और नाली का गंदा पानी सड़क पर न बहे. इसके मद्देनजर नगर परिषद ने जिले में साफ-सफाई का काम शुरू किया है.

cleaning of drains
नालों की सफाई का कार्य शुरु

By

Published : Jun 7, 2020, 12:55 PM IST

पाकुड़: नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले शहरवासियों को इस बार बरसात के मौसम में जलजमाव और साफ सफाई की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है. शहरी क्षेत्र में हल्की बारिश होने के बाद जलजमाव और नालियों का पानी सड़क पर आ जाने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस बार मानसून आने के बाद शहर में जलजमाव की स्थिति न हो और नाली का गंदा पानी सड़क पर न बहे. इसके लिए नगर परिषद ने जिले में साफ सफाई का काम शुरू किया है.

देखें पूरी खबर

कार्यपालक पदाधिकारी कर रहे कार्य की मॉनिटरिंग

मिशन मोड में नगर परिषद न केवल गली मोहल्लों की नालियों की साफ सफाई करा रही है, बल्कि कई ऐसे नाले हैं, जो शहरवासियों के कारण बंद हो गए हैं. उनको भी साफ कराया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी खुद इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिन नालियों की सफाई अब तक करा ली गई है. उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है.

इन जगहों पर की गई साफ-सफाई

शहर के मुख्य सड़क पर बिरसा चौक, हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, कालीतल्ला, बागतीपाड़ा, कालिकापुर काफी आदि ऐसे स्थान हैं. जहां हल्की बारिश होने के बाद ही जलजमाव हो जाता है. नगर परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक तिरंगा चौक, श्मशान काली मंदिर, बिरसा चौक, ताजिया चौक, बाईपास रोड, रेलवे गुमटी, सिंधीपाड़ा, राज हाई स्कूल रोड, चमरा गोदाम, कितझोर, कूड़ापाड़ा आदि स्थानों को चिन्हित किया गया है और इन स्थानों पर साफ सफाई का काम जोर-शोर से कराया जा रहा है.

ये भी देखें-आशा लकड़ा ने डीसी पर मेयर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप, कहा- डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अधिकारों का हुआ है हनन

क्या है कार्यपालक पदाधिकारी का कहना

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि इस बार बरसात के दिनों में शहर के लोगों को जलजमाव और गंदगी से मुक्ति मिलेगी. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं और साफ-सफाई की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मानसून आने से पहले ही नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई का काम पूरा करा लिया जाएगा. जिससे लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न उत्पन्न हो.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details