झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी पर लगाया मनमानी का आरोप, कहा-प्रतिनिधियों को नहीं देते है सम्मान - पाकुड़ नगर परिषद अध्यक्ष

पाकुड़ के नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधियों को सम्मान नहीं देते हैं.

City council president accuses the executive officer of arbitrariness in pakur
पत्रकार सम्मेलन

By

Published : Jun 20, 2020, 8:56 AM IST

पाकुड़: नगर परिषद में बीते दिनों हुए बोर्ड की बैठक को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों में गुटबाजी शुरू हो गयी है. यहां सभी एक-दूसरे पर मनमानी करने का आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने नगर परिषद के सभागार में पत्रकार सम्मेलन की. इस सम्मेलन में कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर पर मनमानी करने, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों को सम्मान नहीं देने, विकास कार्यो की जानकारी प्रतिनिधियों ने नहीं देने, बिना सलाह और सूचना के ही बैठक बुलाने सहित कई आरोप लगाए.

देखें पूरी खबर

परिषद अध्यक्ष ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ डीसी को लिखित शिकायत की गयी है और इसके बाद भी यदि कार्यपालक पदाधिकारी अपना रवैया नहीं बदलते है तो इसके खिलाफ नगर विकास विभाग सहित अन्य वरीय अधिकारियों को शिकायत की जाएगी.

वहीं, उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी पांच महीने में होने वाले बैठक को अपने मन से तय कर लिया है और इसमें एजेंडा क्या-क्या होगा इसकी जानकारी प्रतिनिधियों को नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि यदि कार्यपालक पदाधिकारी का यही हाल रहा तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

ये भी देखें-पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के लगाए गए आरोप को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुर ने कहा कि सभी आरोप निराधार है और नगर परिषद कार्यालय में जो भी कार्य किया जा रहा है. इसकी जानकारी सभी को समय-समय पर दी जाती है और जो भी नियम कहते है उसे मानकर अपना कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details