झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: शहरी क्षेत्र को बनाया जाएगा चकाचौंध, नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया निर्णय

पाकुड़ में नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इसमें शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा रखने और चकाचौंध बनाने को लेकर निर्णय लिया गया. इसके साथ ही कई विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई.

By

Published : Sep 30, 2020, 5:39 PM IST

City council board meeting in pakur
नगर परिषद बोर्ड की बैठक

पाकुड़: शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा रखने और चकाचौंध बनाने को लेकर नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा मौजूद थे.

कई विकास कार्यों को लेकर चर्चा
बैठक की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गंगाराम ठाकुर ने बताया कि बोर्ड की बैठक में शहरी क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाने के लिए टेंडर कराने, हाईमास्क लाइट को बदलकर एलईडी लाइट लगाने, कई वार्डो में नाली का निर्माण कराने, दुर्गा पूजा के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाने, ई रिक्शा वाहनों से टोल की वसूली करने, तांतीपाड़ा से गांधी चौक तक सड़क की मरम्मत कराने, जिला परिषद के बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स और दुकानों को नगर परिषद के अधीन लेने, मुख्य सड़क पर महानाला का निर्माण कराने सहित कई विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित किया गया.

पढ़े:कम हो रहा लोगों में कोरोना का खौफ, बढ़ते संक्रमण के बावजूद जनजीवन हो रहा सामान्य

वहीं, बैठक का कई वार्ड पार्षदों ने बैठक का यह कहकर का बहिष्कार किया कि अध्यक्ष ने मनमाने तरीके से प्रस्ताव लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details