झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर नगर परिषद सक्रिय, गाड़ियों को किया सेनेटाइज - City council

कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर नगर परिषद ने जिला मुख्यालय में चलने वाले वाहनों, मोटरसाइकिलों को सेनेटाइज करने का काम शुरू किया है. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

City council  sanitized vehicles
नगर परिषद ने वाहनों की सफाई की

By

Published : Apr 15, 2020, 11:58 AM IST

पाकुड़: कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. जबकि सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसी कड़ी में नगर परिषद की और से जिला मुख्यालय में चलने वाले वाहनों, मोटरसाइकिलों को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: हिंदपीढ़ी में सुबह से रात तक हंगामा, स्थिति तनावपूर्ण ,पत्रकारों पर भी पथराव

बाहर निकलने वाले मोटरसाइकिलों को किया जा रहा सेनेटाइज

जिले में लॉकडाउन के कारण वाहनों का परिचालन बंद हैं, लेकिन सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और जरूरत के सामान के लिए घर से बाहर निकलने वाले मोटरसाइकिलों को विशेष कर सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा. ताकि किसी भी तरीके से संक्रमण न फैल पाये. नगर परिषद में मिली जानकारी के मुताबिक सेनेटाइज के लिए खास कर ग्रामीण इलाकों से शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वालो लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उसे रोककर सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-अफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस

क्या है नगर परिषद पदाधिकारी का कहना
मीडिया से बातचीत के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में सेनेटाइजर के छिड़काव के अलावा साफ-सफाई का काम जोर-शोर से चलाया जा रहा है. साथ ही साथ शहरी क्षेत्रों में भी ब्लीचिंग टैंकरों के माध्यम से चारों ओर छिड़काव भी कराया जा रहा है. जिससे कि गंदगी न फैलने पाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details