झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः जल जमाव की समस्या से नागरिक परेशान, प्रशासन गंभीर नहीं - पाकुड़ में जल जमाव से लोग परेशान

पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोग जल जमाव की स्थिति से परेशान हैं. यहां थोड़ी सी बारिश होने पर भी चारों ओर पानी लग जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को होती है. इसके बावजूद नगर परिषद मौन है.

पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति
Water logging situation in city council area of Pakur

By

Published : Sep 23, 2020, 5:16 PM IST

पाकुड़: जिले के नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोग जल जमाव की स्थिति से परेशान हैं. थोड़ी सी बारिश होने पर भी चारों ओर पानी लग जाता है. इससे बीमारी फैलने का डर लगा रहता है.

देखें पूरी खबर

नगर परिषद की ओर से हर दो तीन महीने के अंतराल में स्टैंडिंग कमेटी और बोर्ड की बैठक की जाती है. इस दौरान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर चार्चाएं होती हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता है. सड़क की ऐसी हालत है कि बारिश के समय में आने-जाने वाले लोगों को अक्सर दुर्घटना का डर लगा रहता है. नगर परिषद इस बदहाली को रोज देखती है, लेकिन इस समस्या को दूर करने का प्रयास तक नहीं करती है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण

शहरी क्षेत्र के बिरसा चौक, हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, तांतीपाड़ा, बागतीपाड़ा और शिव शितला मंदिर रोड आदि स्थानों पर हल्की बारिश होने पर लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है. यहां बारिश के पानी की निकासी के लिए नगर परिषद की ओर से कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है.

मामले में नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि नाला निर्माण को लेकर टेंडर कराया गया है. जल्द ही लोगों को जल जमाव से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कार्यपालक अभियंता को जांच करने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details