झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Corona Vaccination: पाकुड़ में बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू, पहले दिन स्कूल कॉलेज के छात्रों को दिया गया टीका - कोवैक्सीन का टीका

पाकुड़ में बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने के अभियान की शुरुआत हो गई है. अभियान के पहले दिन स्कूली बच्चे, उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालय में पढ़ने वाले को वैक्सीन दिया गया. जिले में कुल 65 हजार 454 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा.

corona vaccination campaign
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

By

Published : Jan 3, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 4:48 PM IST

पाकुड़: झारखंड में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कोवैक्सीन का टीका दिये जाने के अभियान की शुरुआत हो गई है. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन पाकुड़ में बड़े उत्साह के साथ बच्चे शामिल हुए. वैक्सीनेशन के पहले दिन 7 हजार स्कूली बच्चे, उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालय में पढ़ने वाले को वैक्सीन दिया गया.

ये भी पढ़ें- Vaccination in jharkhand: झारखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, टीकाकरण को लेकर उत्साह

65 हजार 454 बच्चों को लगेगा टीका

पाकुड़ में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 65 हजार 454 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा. जिसमें 7 हजार स्कूली बच्चे, उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय में पढ़ने वाले हैं. इसी क्रम में राज प्लस टू विद्यालय से नौनिहालों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया गया. बच्चों को वैक्सीन देने से पहले टीका के फायदे को लेकर उनकी काउंसिलिंग की गई. उसके बाद बच्चों को वैक्सीन लगाया गया.

देखें वीडियो

वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में उत्साह

स्कूली बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. पंक्ति में खड़े होकर और मास्क लगाकर स्कूली बच्चों ने वैक्सीन का पहला टीका लगवाया. साथ ही अपने दूसरे साथियों से भी वैक्सीन लगाने की अपील की. सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने बताया कि 7 से 10 दिनों के अंदर जिले के सभी बच्चों को को वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य है. सिविल सर्जन ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों को भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां ड्रॉपआउट स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा.

पैरेंट्स के कन्फयूजन को किया जाएगा दूर
जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने बताया कि जिन बच्चों में कोविड वैक्सीन को लेकर कोई भ्रांति होगी उनके अभिभावकों के साथ बैठकर उसे दूर किया जाएगा. ताकि वैक्सीन लगाया जा सके और बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित किया जा सके.

Last Updated : Jan 3, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details