झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Child Head Stuck in Grill: ग्रील में फंसा मासूम बच्चे का सिर, महोत्सव में बैचेन हुए लोग - Pakur News

पाकुड़ में आयोजित राष्ट्रीय जूट महोत्सव में एक बच्चे का सिर ग्रिल में फंस गया. जिसके बाद बच्चे की मां के साथ महोत्सव में मौजूद सभी लोग बेचैन हो गए. बच्चे को निकालने के लिए पुलिस जवान और मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची.

Child Head Stuck in Grill
ग्रिल में फंसे बच्चे का सिर निकालती मेडिकल टीम

By

Published : Feb 20, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 4:01 PM IST

देखें वीडियो

पाकुड़:छोटे बच्चों की शैतानी से हर कोई वाकिफ है. बच्चों का शरारत करना कभी-कभी अच्छा भी लगता है तो कभी-कभी हद से ज्यादा शरारतें बड़ों को परेशान कर देती हैं. कभी-कभी तो बच्चे खुद ही अपनी शरारतों से मुसीबत में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ पाकुड़ में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में देखने को मिला. जहां एक मासूम बच्चे का सिर ग्रिल में फंस गया.

ये भी पढ़ें:रांची में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री ने कहा राज्य की सरकार बनी है धृतराष्ट्र

दरअसल, पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जूट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रमस्थल में बाउंड्री के तौर पर ग्रिल लगाए थे. इस महोत्सव में काफी संख्या में महिला-पुरुष की भीड़ थी. महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी कार्यक्रम में आए थे. इसी दौरान एक बच्चे ने खेल-खेल में अपना सिर ग्रिल में फंसा लिया.

ग्रिल काटकर निकाला गया बच्चे का सिर: बच्चे का सिर ग्रिल फंस जाने से उसकी मां के साथ-साथ अन्य लोग भी परेशान हो गए. लोग उसके सिर को निकालने का प्रयास करने लगे. बच्चे के पास लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम, पुलिस के अधिकारी और जवान भी वहां पहुंचे. सभी बच्चे के सही सलामत निकालने में जुटे थे. इस बीच माइक से बच्चे के पास भीड़ नहीं लगाने की भी अपील की जा रही थी. मंच से अपील की जा रही थी कि बच्चे के पास भीड़ ना लगाएं, उसके ताजी हवा आने दे और पानी भी पिलाए. काफी मशक्कत के बाद ग्रील को काटकर बच्चे को निकाला गया. बच्चे का सिर फंस जाने के कारण कुछ देर तक लोगों में बैचेनी बढ़ गयी थी, लेकिन जब बच्चा सही सलामत निकाल लिए जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. हालांकि, तब तक वहां कार्यक्रम की शुरुआत नहीं हुई थी.

Last Updated : Feb 20, 2023, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details