पाकुड़: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले इसाई धर्मावलंबी जो पैसे के अभाव में तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते थे, उन्हे तीर्थ यात्रा पर भेजने का निर्णय सरकार ने लिया है.
जिले के 40 इसाई धर्मावलंबियों को बस से दुमका और दुमका से विशेष ट्रेन से पश्चिम बंगाल के बैंडल भेजा जा रहा है. पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि बैंडल स्थित प्रसिद्ध चर्च का इसाई धर्मावलंबी न केवल दर्शन करेंगे बल्कि वहां प्रभु परमेश्वर की आराधना भी करेंगे. तीर्थ यात्रियों के साथ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रामकुमार साहा और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रमन कुमार को भी भेजा गया है.