झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल, चिकेन की बिक्री हुई प्रभावित - pakur news today

पाकुड़ में कोरोना वायरस को लेकर चिकेन की बिक्री पूरी तरह प्रभावित हो गई है. 120 रुपये किलो बिकने वाला चिकेन अब 50 रुपये किलो बिक रहा है. बाबजूद इसके लोग खरीदने से घबराते हैं.

पाकुड़ में चिकेन की बिक्री प्रभावित
Corona virus in Pakur

By

Published : Mar 7, 2020, 1:42 PM IST

पाकुड़: जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जिससे पाकुड़ में चिकेन की बिक्री बंद हो गयी है. लोग नॉनवेज खाने से परहेज कर रहे हैं. यही वजह है कि जिले में मुर्गियों के व्यापार से जुड़े लोग परेशान हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर

50 रुपये किलो बिक रहा है चिकेन

मामले में चिकेन व्यवसायियों ने बताया कि इस सीजन में काफी संख्या में मुर्गी की मौत भी हो रही है, साथ ही कोरोना वायरस की चर्चा को लेकर चिकेन की बिक्री पूरी तरह प्रभावित हो गई है. चिकेन की किमत पूरी घटकर 50 रुपये किलो हो गया है. बाबजूद इसके लोग खरीदने से घबराते हैं.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में चिकेन फेस्टिवल का आयोजन, कोरोना वायरस संक्रमित होने के डर को किया दूर

चिकेन और अंडे में नहीं मिला है अभी तक वायरस

पोल्ट्री मुर्गी की हो रही मौत और फैली अफवाह को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी तेज कुमार बैठा ने बताया कि फरवरी और मार्च महीने में रानीखेत बीमारी मुर्गियों में फैलता है, जिससे उसकी मौत होती है. हालांकि कोरोना वायरस अभी तक चिकेन और अंडे में नहीं मिला है. अगर ऐसी आशंका है तो इसकी जांच कराकर टीकाकरण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details