झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: करोड़ों रुपये से बने इस चेक पोस्ट का नहीं हुआ उद्घाटन, होने लगा जर्जर - Pakur News

मुफसिल थाना के सामने क्रियाशील चेकनाका की स्थिति ऐसी है कि यहां काम करने वाले कर्मी और सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के दौरान परेशानी उठानी पड़ रही है. झोपड़ीनुमा चेकनाका के सामने प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. इनके माइनिंग चालान की जांच और ऑनलाइन एंट्री भी यहां की जाती है, लेकिन कर्मचारियों को सुविधा देने के नाम पर न तो विभाग और ना ही सरकार ने कोई कदम उठाया है.

पाकुड़ में जर्जर हो रहा चेक पोस्ट

By

Published : Jun 17, 2019, 12:29 PM IST

पाकुड़: सरकार द्वारा खनन, वाणिज्यकर एवं परिवहन की राजस्व चोरी पर रोक लगाने के लिए बनाया गया संयुक्त चेकनाका नाम बड़े और दर्शन छोटे कहावत को चरितार्थ कर रहा है. करोड़ों रुपये से बना अस्थाई संयुक्त चेकनाका अपनी उपयोगिता सिद्ध करने से पहले ही अपने भविष्य पर आंसू बहाने को विवश है, तो वह मुफसिल थाना के सामने सालों से क्रियाशील खनन विभाग का चेकनाका समस्याओं का रोना रो रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुफसिल थाना के सामने क्रियाशील चेकनाका की स्थिति ऐसी है कि यहां काम करने वाले कर्मी और सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के दौरान परेशानी उठानी पड़ रही है. झोपड़ीनुमा चेकनाका के सामने प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. इनके माइनिंग चालान की जांच और ऑनलाइन एंट्री भी यहां की जाती है, लेकिन कर्मचारियों को सुविधा देने के नाम पर न तो विभाग और ना ही सरकार ने कोई कदम उठाया है.

इस मामले पर जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने बताया कि संयुक्त रूप से पूर्व में मुफसिल थाना के सामने चेकनाका बनाया गया. इसके बाद यहां से परिवहन और वाणिज्यकर विभाग ने अपना चेकनाका हटा लिया. वर्तमान में सिर्फ खनन विभाग का चेकनाका चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस चेकनाका को चलाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details