झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: चेंबर ऑफ कॉमर्स और लाइंस क्लब ने निकाली रैली, लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

पाकुड़ में चेंबर ऑफ कॉमर्स और लाइंस क्लब ने जागरूकता रैली निकाली. रैली का मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था. ताकि अधिक संख्या में लोग मतदान करे.

जागरूकता रैली

By

Published : May 13, 2019, 12:50 PM IST

पाकुड़: चेंबर ऑफ कॉमर्स और लाइंस क्लब के दर्जनों प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय में रैली निकाली. रैली में शामिल प्रतिनिधियों ने लोगों से मतदान की अपील की. यह जागरूकता रैली सिद्धो-कान्हू पार्क के पास से निकाली गयी.

जानकारी देते रंजीत कुमार चटर्जी

चेंबर के अध्यक्ष रंजीत कुमार चटर्जी ने बताया कि मतदान के दिन अपने-अपने घरों से लोग निकले और अपने मत का प्रयोग कर अच्छा जनप्रतिनिधि चुने. उन्होंने बताया कि हमारा मकसद लोगों को जागरूक करने का है. जिससे कि पाकुड़ जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो. जिससे अच्छे समाज और देश का निर्माण हो.

ये भी पढ़ें-रांची: फुटपाथ दुकानदारों ने कहा-लोकतंत्र में मतदान का है खास स्थान, वोटिंग कर निभाएं जिम्मेदारी

जागरूकता रैली शहरी क्षेत्र के भगतपाड़ा, इंदिरा चौक, बिरसा चौक, कालीभसान, अंबेडकर चौक, गांधी चौक, कालिकपुर, तांतीपाड़ा क्षेत्रों से गुजरी. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details