झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे पहुंचे पाकुड़, कहा- 2024 में फिर से बनेगी मोदी सरकार

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल बिहार झारखंड के आठ दिवसीय दौरे के क्रम में पाकुड़ पहुंचे. जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ चर्चा की.

Ministry of State for Railway Rao Saheb
रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे पहुंचे झारखंड के पाकुड़ जिले में

By

Published : Jun 12, 2023, 12:52 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: रेल राज्यमंत्री सह राजमहल लोकसभा प्रभारी रावसाहेब पाटिल दानवे पाकुड़ पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. रेल राज्यमंत्री ने पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशवासियों के लिए धरातल पर उतारे गए जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विधानसभा में चलाए गए महाजनसंपर्क अभियान पर चर्चा की. पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया.

ये भी पढ़ें:संथाल के बाद कोल्हान में बांग्लादेशी घुसपैठिये जमा रहे अपना डेरा: अनंत ओझा

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने बताया कि देश की जनता ने दो टर्म केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को चुना है. 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में जनता फिर एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. रेल राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है.

उन्होंने कहा 2024 में फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बने इसके लिए अपील भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आठ दिवसीय बिहार एवं झारखंड दौरे पर हूं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2024 में फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने इसके पार्टी को सशक्त किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि जनभावना है कि फिर से तीसरी बार इस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लोगों को पीएम आवास, शौचालय, उज्ज्वला योजना, मुफ्त में अनाज सहित कई ऐसी योजनाए धरातल में उतारी गयी है, जो देश की गरीब जनता के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है. इन योजनाओं को सभी लाभुकों तक सुलभ करने की बात कही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details