पाकुड़: आकांक्षी जिला पाकुड़ में स्वास्थ, शिक्षा और कृषि आदि के क्षेत्र में चल रही योजनाओं का निरीक्षण नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी चंचल कुमार ने किया. निरीक्षण के बाद चंचल कुमार ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और आकांक्षी योजनाओं (Aakanshi schemes in Pakur) की प्रगति रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया.
यह भी पढ़ेंःनीति आयोग की रैंकिंग में टॉप पर पाकुड़, जिला प्रशासन उत्साहित
नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी ने जिला मुख्यालय के बल्लवपुर मोहल्ले में अटल क्लिनिक और सोनाजोरी गांव में स्वास्थ उपकेंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही केंद्रीय प्रभारी सदर प्रखंड के गोविंदपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान केंद्रीय प्रभारी ने बच्चों के बीच खुशहाल बचपन योजना के तहत किट का वितरण किया.
केंद्रीय प्रभारी ने मालिपाड़ा और रामचंद्रपुर गांव में जोहार परियोजना के तहत महिलाओं के बीच मुर्गी चूजा और दाना का वितरण किया. सखी मंडलों के बीच चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि का भी वितरण किया. चंचल कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड में दीदी बाड़ी और बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया. नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी ने कहा कि पाकुड़ जिले में कार्य बेहतर हो रहा है. निरीक्षण के दौरान डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल के साथ साथ जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा, प्रखंडों के बीडीओ आदि अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि 100 आकांक्षी जिलों में पाकुड़ को नीति आयोग ने देश में तीसरा और राज्य में पहला स्थान दिया है. मई, 2019 की डेल्टा रैंकिंग के आधार पर सूची जारी की गई. आधारभूत संरचना विकसित करने के आधार पर यह स्थान हासिल हुई. जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर रोक को लेकर प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया गया है.