झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य टीम का पाकुड़ दौरा, कालाजार प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण - Jharkhand news

झारखंड में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य टीम का पाकुड़ दौरा (Central health team visit to Pakur) हुआ. जिसमें जिला अधिकारियों से अब तक की प्रगति रिपोर्ट ली गयी. केंद्रीय टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की एडिशनल डायरेक्टर डॉ नुपुर राय ने किया.

Central health team visit to Pakur regarding Kala azar eradication program in Jharkhand
पाकुड़

By

Published : Sep 22, 2022, 12:20 PM IST

पाकुड़: केंद्रीय स्वास्थ्य टीम कालाजार उन्मूलन को लेकर पाकुड़ जिला में चल रहे कार्यक्रमों एवं छिड़काव कार्य का निरीक्षण (Central health team visit to Pakur) किया. साथ ही अब तक प्राप्त प्रगति रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने बैठक की. इस टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (National Vector Borne Disease Control Program) की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. नुपुर राय ने किया. केंद्रीय स्वास्थ्य टीम में शामिल स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. बीके रैना, राज्य सलाहकार डॉ. अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंटु कुमार टेकरीवाल ने कालाजार प्रभावित लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर एवं अमड़ापाड़ा के गांवों का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- कालाजार उन्मूलन को लेकर रांची में दो दिवसीय समीक्षा बैठक, झारखंड के 04 जिलों के 33 ब्लॉक कालाजार से प्रभावित

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य टीम में शामिल इन अधिकारियों ने कालाजार उन्मूलन को लेकर किए गए छिड़काव कार्यों की जानकारी ली. साथ ही कालाजार से प्रभावित वैसे रोगी जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी गयीं, उनसे बातचीत की और उनका हालचाल लिया. अधिकारियों द्वारा कालाजार की रोकथाम को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों को ग्रामीण इलाकों के लोगों को बताया, साथ ही छिड़काव कार्य में सहयोग करने की अपील की. ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण करने के बाद एडिशनल डायरेक्टर डॉ. नुपुर राय ने समाहरणालय के सभागार में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की.

देखें पूरी खबर

इस बैठक में कालाजार छिड़काव कार्यक्रम (Kala azar eradication program) को अच्छे ढंग से चलाने, बुखार से ग्रसित मरीजो को तुरंत सरकारी अस्पताल एमपीडब्लू के माध्यम से लाभ पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने का निर्देश सिविल सर्जन सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया. मीटिंग में टीम भावना के तहत कार्य करते हुए पाकुड़ जिला को 2023 में कालाजार मुक्त करने का निर्देश एडिशनल डायरेक्टर डॉ. नुपुर राय ने दिया.

डॉ. नुपुर राय ने बताया कि झारखंड राज्य के 4 जिलों के 33 प्रखंड कालाजार से प्रभावित (Kala azar in Jharkhand) थे. जिनमें से अब 6 प्रखंड कालाजार प्रभावित हैं, जिन्हें वर्ष 2023 तक कालाजार मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी बाबत ये तमाम कार्य चल रहे हैं और इसी का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य टीम पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details