पाकुड़:जिले में चिटफंड कंपनियों पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. पीड़ितों की शिकायत पर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में गुरुवार को रांची सीबीआई की टीम जांच करने पाकुड़ पहुंची. सीबीआई टीम में सब इंस्पेक्टर लीली नूतन मुर्मू और अंकित मीणा शामिल हैं, जो सर्किट हाउस में रुके हैं. सीबीआई ने सर्किट हाउस में ही शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंःचिटफंड घोटाले में FIR, सीबीआई ने 5 कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज
जमाकर्ता का दर्ज किया गया बयान
सीबीआई के सब इंस्पेक्टर लीली नूतन मुर्मू ने बताया कि जिले के पांच नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि जमाकर्ता के करोड़ों रुपये के चिटफंड कंपनियों ने गबन किए हैं. इसे लेकर जमाकर्ता और नन बैंकिंग कंपनियों के अभिकर्ताओं का बयान दर्ज किया है.