पाकुड़:जिले को कालाजार मुक्त बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग इन दिनों तैयारियों में जुटा हुआ है. विभाग के दर्जनों कर्मियों को चिन्हित इलाकों में आईआरएस छिड़काव के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया.
स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे कालाजार सलाहकार डॉ इकबाल ने बताया कि राज्य के पाकुड़, दुमका, गोड्डा और साहिबगंज जिले को 2021 में कालाजार मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चिन्हित इलाकों में छिड़काव कराया जाएगा.